समझौता : प्रशांत क्षेत्र में चीन को रोकने के लिए भारत की कूटनीति

Aug 25, 2025 - 22:10
 0
समझौता : प्रशांत क्षेत्र में चीन को रोकने के लिए भारत की कूटनीति
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

फिजी के साथ संबंध करेगा मजबूत, पीएम मोदी ने किए 7 समझौते


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए सोमवार (25 अगस्त, 2025) को कहा, 'दोनों देश के प्रधानमंत्री ने आपसी रक्षा सम्बन्धों को और मजबूत करने का भी फैसला लिया है.

जलवायु परिवर्तन फिजी के लिए खतरा है और भारत आपदा प्रतिक्रिया से निपटने में उसकी मदद करेगा. भारत और फिजी भले ही समुंद्र के अलग-अलग किनारों पर हों, लेकिन दोनों की उम्मीदें और लक्ष्य एक जैसे हैं. फिजी स्वतंत्र, समावेशी, खुले, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

भारत और फिजी के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है. भारत और फिजी पीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए. मीडिया बयान के अनुसार, समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में फिजी भारत के लिए काफी महत्व रखता है. प्रशांत महासागर में चीन के हस्तक्षेप को बढ़ाने के प्रयासों के बीच, भारत फिजी के साथ अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है.

 रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि भारत, फिजी की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग और तकनीकि सहायता प्रदान करेगा. इसके लिए एक कार्य योजना बनाई गई है. दक्षिण में भारत के प्रमुख क्षेत्रों पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि भारत इस क्षेत्र की विकास यात्रा में एक भागीदार है. हम एक ऐसी वैश्विक व्यवस्था के निर्माण में भागीदार हैं, जहां की स्वतंत्रता, विचार और पहचान का सम्मान किया जाता है.

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com