शुभमन गिल और टीम ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
भारत-इंग्लैंड ने की 70 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
एजेंसी। भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 की टेस्ट सीरीज शतकों के मामले में ऐतिहासिक रही। इस 5 मैचों की सीरीज में कुल 21 शतक लगे, जो 70 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है। शुभमन गिल सीरीज के स्टार बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 4 शतक जड़े और 269 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली।
भारतीय बल्लेबाज इस मामले में इंग्लैंड से आगे रहे। टीम इंडिया ने 12 शतक, जबकि इंग्लैंड ने 9 शतक लगाए। द ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, जो रूट और हैरी ब्रूक ने अंतिम तीन शतक पूरे किए।
1955 में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भी 21 शतक लगे थे, जिसके बाद पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में इतनी सेंचुरी देखने को मिली। भारतीय टीम ने न सिर्फ रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि इतिहास में पहली बार एक सीरीज में 12 शतक लगाने का कारनामा किया।
भारत बनाम इंग्लैंड 2025 सीरीज में लगे शतक
पहला टेस्ट:
यशस्वी (101), शुभमन (147), ऋषभ (134,118), केएल राहुल (137), ओली पोप (106), बेन डकेट (149)
दूसरा टेस्ट:
शुभमन (269,161), हैरी ब्रूक (158), जेमी स्मिथ (184)
तीसरा टेस्ट:
जो रूट (104), केएल राहुल (100)
चौथा टेस्ट:
जो रूट (150), बेन स्टोक्स (141), शुभमन (103), वॉशिंगटन (101), जडेजा (107)
पांचवां टेस्ट:
यशस्वी (118), जो रूट (105), हैरी ब्रूक (111)
यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है।

