रायपुर में ईडी की छापेमारी, भाठागांव में कमलकांत पाटनवार के घर रेड जारी
रायपुर@प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को राजधानी रायपुर में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी भाठागांव क्षेत्र में की जा रही है, जहां कमलकांत पाटनवार के आवास पर रेड चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई सुबह से ही जारी है और ED की टीम द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। पाटनवार से संबंधित व्यवसायिक और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई पहलुओं को खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रेड किस केस से जुड़ी हुई है।
ED की कार्रवाई के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

