राजनांदगांव में शारदीय नवरात्र की धूम: केदारनाथ और चारधाम थीम पर सजे पंडाल.
राजनांदगांव में 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। गंज मंडी में इस बार केदारनाथ और चारधाम की झांकी पर आधारित भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।
राजनांदगांव : राजनांदगांव में 22 सितंबर, सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में सफाई, रंगाई और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में श्रद्धालु पूजा-पाठ की सामग्री की खरीदारी में व्यस्त हैं, जिससे बाज़ारों में रौनक बढ़ गई है।
पूजन सामग्रियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, वहीं पूरे जिले में माँ दुर्गा के पंडाल भव्य रूप से सजाए जा रहे हैं। विशेष रूप से गंज मंडी दुर्गा समिति द्वारा तैयार किया गया पंडाल इस वर्ष सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस बार पंडाल की थीम केदारनाथ धाम और चारधाम यात्रा पर आधारित है।
समिति के सदस्य रमेश जोशी और कमल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडाल का निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों द्वारा दो महीनों में पूरा किया गया है। पंडाल को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जो श्रद्धालु चारधाम नहीं जा सकते, वे यहीं आकर उसका अनुभव ले सकें।
केदारनाथ मंदिर की झांकी और चारों धाम – बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम् को एक ही पंडाल में दर्शाया गया है। समिति बीते चार वर्षों से माँ दुर्गा की स्थापना कर रही है और हर वर्ष एक नई थीम पर पंडाल सजाया जाता है।
शहर के कृषि उपज मंडी क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों में भी भव्य झांकियों और विद्युत साज-सज्जा के साथ नवरात्र महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडालों में दर्शन हेतु पहुंचेंगे।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर राजनांदगांव शहर आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आ रहा है।

