राजनांदगांव में चोरों का आतंक: एक ही रात में 8 लाख की नगदी, बाइक और सामान चोरी.

राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही रात में चार स्थानों पर बड़ी चोरी की घटनाएं हुईं। चोरों ने 8 लाख नकद, बाइक और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

Sep 20, 2025 - 12:08
Sep 20, 2025 - 14:10
 0
राजनांदगांव में चोरों का आतंक: एक ही रात में 8 लाख की नगदी, बाइक और सामान चोरी.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

राजनांदगांव : शहर में बीती रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए चार अलग-अलग स्थानों पर धावा बोल दिया। इन वारदातों में करीब 8 लाख रुपए नगद, एक बाइक और अन्य कीमती सामान की चोरी की गई है। घटनाएं कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हैं, जिससे शहर की सुरक्षा और पुलिस की गश्त पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सबसे बड़ी वारदात मानव मंदिर चौक स्थित गणेश मेडिकल स्टोर्स में हुई, जहां चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, चोर पास में खड़े पेड़ के सहारे मेडिकल की छत पर पहुंचे, फिर सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतरकर गल्ले का ताला तोड़ा और पैसे लेकर फरार हो गए।

इसके अलावा, पास ही स्थित नरेश वॉच शॉप में भी चोरों ने सेंध लगाई और सामान चुरा लिया। आश्चर्य की बात यह है कि मानव मंदिर क्षेत्र में रात के समय भी लोगों की आवाजाही बनी रहती है, फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो जाना पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है।

इसी रात मोहारा रोड स्थित डायमंड सिटी में दो मकानों को निशाना बनाया गया। एक मकान से चोरों ने नकदी और अन्य घरेलू सामान चुराया, जबकि दूसरे घर के सामने खड़ी बाइक भी ले उड़े।

इस सिलसिले में एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है।

शहर और आउटर क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही चोरी, छिनाझपटी और लूट की घटनाएं अब आम नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस गश्त को और सख्त किया जाए ताकि अपराधियों पर लगाम लग सके।