पायलट पहुंचे रायपुर, बोले-डबल इंजन सरकार केवल फेंक रही धुआं
बिलासपुर में 'वोट चोर-गद्दी छोड़' सभा के लिए रवाना
पायलट ने दिया मिलकर चुनाव लड़ने का इशारा
रायपुर, राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए मुहीम वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल धुआं फेक रही है, जनता की परेशानियों से सरकार को कुछ लेना देना नहीं तभी तो इसके लिए काम नहीं कर रही।
उन्होंने पत्रकारों से भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में मार्गदर्शन मंडल बनाया गया। लेकिन जिन नेताओं ने पार्टी को बनाने में भूमिका निभाई अब वह कहां है, यह तो बड़ा सवाल है। चौबे के भूपेश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर कहा,व्यक्ति विशेष की बात नहीं है हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस विपक्ष की सक्रिय भूमिका निभा रही है क्योकि अनुशासन प्रियता ही पार्टी का ध्येय है। इससे पहले सचिन पायलट सुबह 8.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने उनका स्वागत किया। यहां से वे कार द्वारा बिलासपुर रवाना हुए।
रायपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
रायपुर पहुंचने पर पीसीसी अध्यक्ष बैज एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रभारी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि से स्वागत हुआ। साथ ही गजमाला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।

