पशु सखी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी दिखे स्वास्थ्य को लेकर सजग
पशु सखी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी दिखे स्वास्थ्य को लेकर सजग
- प्रोजेक्ट छांव के आयोजन में सभी ने परिजनों संग कराया स्वास्थ्य जांच
-मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने स्टालों का निरिक्षण कर प्रोजेक्ट छांव को सराहा
रायपुर, 27 जुलाई 2025, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा शुरू किये गए "प्रोजेक्ट छांव" के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम का नज़ारा अद्भुत दिखा | "प्रोजेक्ट छांव" के तहत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में प्रशासनिक अधिकारी अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग दिखे। पशु सखी, जिला पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, जनपत सीईओ, जिला पंचायत सीईओ ने अपने परिवार सहित चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया ।
इसमें कुल 1279 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। साथ ही यहां लगाए गए विभिन्न स्टाल्स का अवलोकन भी किया अधिकारियों कर्मचारियों ने किया।
सुबह 9 बजे से आरंभ हुए शिविर में शूगर , बीपी जांच के अलावा अन्य स्वास्थ्य परीक्षण भी हुए। जिला कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव अमिताभ जैन शामिल हुए एवं इस "प्रोजेक्ट छाँव" की सरहाना की |
मुख्य सचिव श्री जैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए प्रोजेक्ट छाँव के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है | यह ऐसा अवसर है जहा सब मिलकर इस समस्या का निराकरण करते है उनका और उनके परिजनों का देखरेख किया जा रहा है | श्री जैन ने अपील की सभी अधिकारी कर्मचारियों अपना परीक्षण करवाए और अपने परिवार का ख्याल रखे |
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा की जिला प्रशासन कर्मचारियों के लिए छाँव की तरह काम कर रहा है | हमारे अधिकारी कर्मचारी शासन के योजनाओ के क्रियान्वन के लिए कार्य करते है वे कार्य के कारण अपना और अपने परिजनों का ध्यान नहीं रख पाते है | मुख्यमंत्री की मंशा है शासकीय अधिकारी कर्मचारी और उनके परिजनों का ख्याल रखा जाए | इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी हेल्थ काउंटरों, बालको मेडिकल सेंटर की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन का भ्रमण कर जानकारी ली ।
पहुंचे लोगों का कहना -
शिविर में जांच कराने आई पंचायत सचिव पुष्पा गोस्वामी ने बतया की मैं अपने साथी कर्मचारियों के साथ यहाँ "प्रोजेक्ट छाँव" के अंतर्गत अपना शुगर, बीपी, ब्लड जांच करवाया। सच में यह प्रोजेक्ट छांव सराहनीय पहल है। इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूँ |
जनपद पंचायत आरंग के भृत्य रामजी निर्मलकर ने बताया मैंने इस परिक्षण में ECG, सोनोग्राफी, शुगर, बीपी और ब्लड का जांच करवाया हूं | और प्रोजेक्ट छांव बहुत अच्छी पहल है और मैं इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हम सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना चलाई है जिसका लाभ आज मैं ले रहा हूं |
कैंसर समेत कई तरह की हुई जांच -
शिविर में विशेष रूप से मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, ईको, ईसीजी, ब्लड सैंपल, आरएफटी, एलएफटी, विटामिन डी थ्री, विटामिन बी 12, एचबीए 1, सुगर रेंडम टीबी जांच, बोन डेंसिटी चेक, ईसीजी, इको, ब्लड टेस्ट किया गया | महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच :- मैमोग्राफी एक विशेष प्रकार की एक्स-रे जांच है जो महिलाओं की स्तनों की जांच के लिए की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करना होता है, जब लक्षण अभी दिखाई नहीं देते हैं। ओपीडी में शिशु रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कैंसर रोग, मेडिसिन, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, मेंटल हेल्थ, गैस्ट्रोलॉजी, स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, जनरल एंड लेमोस्कोपी सर्जरी परामर्श, BMD टेस्ट, अस्थि रोग, सहित अन्य विभाग के परामर्श किया गया |
इस अवसर पर पंचायत विभाग के सचिव डॉ भीम सिंह, डीआरएम रेलवे दयानंद, मनरेगा आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा, एमडी जयश्री जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी और बालको हॉस्पिटल कि डॉ. भावना सिरोही सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

