अडाणी का नया आसमानी महल 1000 करोड़ का!
गणेश चतुर्थी पर अहमदाबाद पहुंचा बोइंग 737-मैक्स 8 बीबीजे
एजेंसी। गौतम अडाणी का नाम जब आता है तो दिमाग में बंदरगाह, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विशाल साम्राज्य की तस्वीर उभरती है। अब इस तस्वीर में एक और चमक जुड़ गई है—1000 करोड़ रुपए का नया लग्जरी बिजनेस जेट। अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग से खरीदा गया यह 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का जेट बुधवार सुबह गणेश चतुर्थी के दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा, जहां इसका स्वागत वॉटर कैनन सैल्यूट से हुआ।
इस ‘आसमानी महल’ का इंटीरियर स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। दो साल की मेहनत के बाद इसमें सुइट बेडरूम, लग्जरी बाथरूम, प्रीमियम लाउंज और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। इसे उड़ता हुआ फाइव स्टार होटल कहना गलत नहीं होगा। यह विमान एक बार ईंधन भरने के बाद अमेरिका और कनाडा तक पहुँच सकता है।
अडाणी का यह जेट उनके बेड़े का दसवां विमान है। उनकी एविएशन कंपनी कर्णावती एविएशन के पास अब अमेरिकी, कनाडाई, ब्राजीलियन और स्विस सीरीज के जेट शामिल हैं। हालांकि पुराने बी-200, हॉकर्स और चैलेंजर सीरीज के तीन विमान उन्होंने बेच दिए हैं।
मुकेश अंबानी के पास भी है ऐसा लग्जरी जेट
दिलचस्प बात यह है कि मुकेश अंबानी ने भी हाल ही में इसी सीरीज का जेट खरीदा था। यानी भारत के दो सबसे बड़े उद्योगपति अब एक ही तरह के ‘आसमान के शहंशाह’ बन चुके हैं।
भारत के अमीर नं. 2 हैं अडाणी
गौतम अडाणी फिलहाल भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 5 लाख करोड़ रुपए है। दुनिया की अरबपतियों की सूची में वे 21वें स्थान पर हैं। नए जेट की एंट्री के साथ अडाणी का नाम न सिर्फ कारोबारी दुनिया बल्कि लग्जरी एविएशन इंडस्ट्री में भी चमक रहा है।

