जशपुर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौगात: 24 नए छात्रावास भवनों के लिए 41.59 करोड़ की मंजूरी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 24 नए छात्रावास भवनों को मंजूरी दी। 41.59 करोड़ की लागत से बनने वाले ये भवन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवास सुविधा प्रदान करेंगे।

Sep 16, 2025 - 18:22
Sep 16, 2025 - 18:49
 0
जशपुर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौगात: 24 नए छात्रावास भवनों के लिए 41.59 करोड़ की मंजूरी.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए 24 नए छात्रावास भवनों के निर्माण के लिए 41 करोड़ 59 लाख रुपए की मंजूरी दी है। ये सभी भवन अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक और कन्या विद्यार्थियों के लिए जिले के विभिन्न विकासखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। इसका उद्देश्य दूरदराज और वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है।

इन भवनों में पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक स्तर के छात्रावास शामिल हैं, जिनमें जशपुर, लोदाम, पैकु, मनोरा, बगीचा, रौनी, कांसाबेल, दोकड़ा, पतराटोली, दुलदुला, कुनकुरी, पंडरीपानी, तपकरा, लवाकेरा, बटाईकेला, कोतबा, बागबहार और गाला जैसे स्थान शामिल हैं।

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और सहायक आयुक्तों को निर्माण की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह पहल जशपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है, जो आदिवासी छात्रों को बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होगी।