कैंसर अस्पताल का होगा उन्नयन, जनता को मिलेगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा की सौगात
कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग बनेगी बहुमंजिला, 39.36 करोड़ राशि स्वीकृत
रायपुर, 23 अगस्त 2025 , प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने के क्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित कैंसर अस्पताल की जी प्लस टू (ग्राउंड फ्लोर प्लस दो मंजिल) बिल्डिंग का विस्तार होकर जी प्लस सिक्स (ग्राउंड फ्लोर प्लस छ: मंजिल) में उन्नयन किया जाएगा। ताकि बाहर से इलाज के लिए आने वाले कैंसर मरीजों को बेहतर और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ परिसर में रहने की समुचित व्यस्था भी संभव होगी। इसके लिए शासन की ओर से अतिरिक्त पुनरीक्षित राशि की स्वीकृति दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इन परियोजना के लिए लगभग 39.36 करोड़ रूपए की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार यह बिल्डिंग सिर्फ किसी भवन या निर्माण कार्य का विस्तार नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के लिए उम्मीद की नई किरण है। कैंसर अस्पताल के जी प्लस सिक्स के विस्तार के साथ राज्य की जनता को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि यह कदम छत्तीसगढ़ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई पहचान दिलाने की दिशा में अग्रसर होगा ।

