छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (की ओर से जारी एक आदेश ने इतना तूल पकड़ा कि सरकार को इसे स्थगित करना पड़ गया. दरअसल, एक नया आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत सरकारी चिकित्सा कॉलेजों में मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगाई गई थी. अब पत्रकारों की ओर से इस फैसले के भारी विरोध के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है.

प्रोटोकॉल को किया गया स्थगित
मीडिया के सरकारी अस्पतालों में कवरेज को लेकर जारी प्रोटोकॉल से संबंधित आदेश को साय सरकार ने तुरंत स्थगित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर पूर्व के अपने ही आदेश को स्थगित किया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी थी, जिसे हटा ली गई है.
क्या था सरकार द्वारा जारी आदेश
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक खास आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों द्वारा किसी भी तरह की कवरेज के लिए पहले अनुमति लेनी पड़ेगी. लेकिन, इस आदेश का प्रदेश मीडिया संगठन ने विरोध किया था. जिसके बाद इस आदेश को लेकर सरकार ने एक्शन लिया और इसे स्थगित कर दिया गया है.