सेजेस विद्यालयों में दस्तावेज सत्यापन उपरांत नियुक्ति आदेश जारी

जिले में संचालित 14 सेजेस विद्यालय अंतागढ़, आमाबेड़ा, भानुप्रतापपुर, कोरर, चारामा, हल्बा, दुर्गूकोंदल, कोड़ेकुर्से, हरनगढ़, बान्दे, कोयलीबेड़ा, नरहरपुर, सर

Jun 18, 2025 - 07:47
Jun 18, 2025 - 07:47
 0
सेजेस विद्यालयों में दस्तावेज सत्यापन उपरांत नियुक्ति आदेश जारी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
जिले में संचालित 14 सेजेस विद्यालय अंतागढ़, आमाबेड़ा, भानुप्रतापपुर, कोरर, चारामा, हल्बा, दुर्गूकोंदल, कोड़ेकुर्से, हरनगढ़, बान्दे, कोयलीबेड़ा, नरहरपुर, सरोना और नरहरदेव कांकेर में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार उपरांत प्राथमिकता क्रम के आधार नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चयनित संबंधित अभ्यर्थी 25 जून को शाम 05 बजे के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर में नियुक्ति आदेश में दर्शित नियमानुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, शिक्षक अंग्रेजी, सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य एवं चौकीदार के पदों में उपस्थित अभ्यर्थी के न्यूनतम अर्हताओं का पुनः परीक्षण करने हेतु इन पदों की नियुक्ति रोकी गई है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com