'अगर भारत ने वीजा नहीं दिया तो...' पाकिस्तान टीम की धमकी, एशिया कप से जुड़ा मामला

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने कहा है कि उसकी राष्ट्रीय टीम के लिए वीजा की गारंटी अगर नहीं दी जाती है तो वह आगामी एशिया कप को भारत से बाहर कराने की

May 31, 2025 - 10:01
May 31, 2025 - 10:01
 0
'अगर भारत ने वीजा नहीं दिया तो...' पाकिस्तान टीम की धमकी, एशिया कप से जुड़ा मामला
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने कहा है कि उसकी राष्ट्रीय टीम के लिए वीजा की गारंटी अगर नहीं दी जाती है तो वह आगामी एशिया कप को भारत से बाहर कराने की मांग करेगा. महाद्वीपीय टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के मुताबिक अगस्त के अंत और सितंबर की शुरुआत में भारत में आयोजित किया जाना है. इसके विजेता को अगले साल यूरोप में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन मिलेगा. पीएचएफ के प्रवक्ता ने कहा कि महासंघ अपनी टीम को टूर्नामेंट में भेजने पर तभी विचार करेगा जब एशियाई हॉकी महासंघ और स्थानीय आयोजक वीजा जारी करने का लिखित आश्वासन देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद अगर वीजा की गारंटी दी जाती है तो हम भारत में खेलने की मंजूरी के लिए अपनी सरकार से संपर्क करेंगे.’’ कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे हम उनका पालन करेंगे लेकिन पाकिस्तान की नीति हमेशा से खेल और राजनीति को अलग रखने की रही है.’’ यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में आई है. पीएचएफ ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी भाग लेने वाली टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान देश की जिम्मेदारी है. पाकिस्तान पिछले दो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा है. टीम पिछले हॉकी विश्व कप में भी जगह बनाने से चूक गयी थी. देखना दिलचस्प होगा कि वे इस साल क्वालीफाई कर पाते हैं या नहीं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com