भूल जाइये 56000 तक आएगा सोना! गोल्ड में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी तेजी, 100 डॉलर उछला भाव

टैरिफ के चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से सोने पर निवेशकों की नजर है. यही वजह है कि 9 अप्रैल को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त बढ़

Apr 9, 2025 - 23:13
Apr 9, 2025 - 23:35
 0
भूल जाइये 56000 तक आएगा सोना! गोल्ड में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी तेजी, 100 डॉलर उछला भाव
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
टैरिफ के चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से सोने पर निवेशकों की नजर है. यही वजह है कि 9 अप्रैल को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. सोने के भाव ने एक ही दिन में 100 डॉलर की छलांग लगाई. बताया जा रहा है कि यह गोल्ड के प्राइस में आई एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी तेजी है. बुधवार रात गोल्ड यूएसडी 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, और अब सवा प्रतिशत की तेजी के साथ 3124 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. गोल्ड में क्यों आ रही तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई अन्य देशों पर भारी टैरिफ में अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. लेकिन, चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. दोनों देशों के बीच ट्रे़ड वॉर के डर से निवेशक सुरक्षित निवेश वाली इस परिसंपत्ति की ओर रुख कर रहे हैं और यही वजह है कि गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई. कहां तक पहुंचा भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 3,089.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दरअसल सोने को पारंपरिक रूप से आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है. जब भी दुनिया में इस तरह की टेंशन बढ़ती है तो लोग गोल्ड में सुरक्षित निवेश करना पसंद करते हैं. खास बात है कि लगातार 5 दिन गिरावट का सामना करने के बाद सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. देश के ज्यादातर शहरों में गोल्ड का रेट 90,400 रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर है. किसने की 56000 वाले भाव की भविष्यवाणी सोने में ऐसी तेजी को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि इसके भाव में भारी गिरावट आएगी और यह 56000 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएगाय. दरअसल, अमेरिका स्थित मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट की मानें तो अगले कुछ सालों में सोने की कीमतों में 38% की गिरावट आ सकती है. ऐसे में भारत में सोने की कीमतें 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच सकती हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com