मिलावटी शराब से सावधान! बलरामपुर में पुलिस का एक्शन, अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावट करने वाला गिरफ्तार

बलरामपुर (Balrampur) जिले के सिटी कोतवाली पुलिस (Police) ने अंग्रेजी शराब दुकान में अपने साथी कर्मचारियों के मिलकर महंगे ब्रांडेड शराब में रैपर हटाकर

Apr 1, 2025 - 09:04
Apr 1, 2025 - 09:04
 0
मिलावटी शराब से सावधान! बलरामपुर में पुलिस का एक्शन, अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावट करने वाला गिरफ्तार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
बलरामपुर (Balrampur) जिले के सिटी कोतवाली पुलिस (Police) ने अंग्रेजी शराब दुकान में अपने साथी कर्मचारियों के मिलकर महंगे ब्रांडेड शराब में रैपर हटाकर मिलावट की घटना को अंजाम देने वाले सुपरवाइजर को चार साल बाद गिरफ्तार करने में में सफलता हासिल की है. आरोपी को पुलिस ने रायपुर (Raipur) से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पूर्व में इस मामले पर संलिप्त चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. क्या है मामला? साल 2021 में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. मामला यह था कि अंग्रेजी शराब दुकान में पदस्थ सुपरवाइजर द्वारा अधिक रेवेन्यू के लालच में होली त्यौहार के दौरान अपने सहकर्मी कर्मचारियों के साथ मिलकर महंगे अंग्रेजी शराब की बोतलें खोलकर उसमें सस्ती अंग्रेजी शराब की मिलावट करने को लेकर शिकायत हुई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर के किराए के रूम पर छाप भी मारा था, जहां नकली होलोग्राम एवं रैपर बरामद हुआ था. इन लोगों के द्वारा महंगी विदेशी शराब पर सस्ती शराब मिलाकर और नकली होलोग्राम व रैपर बॉटल पर लगा दिया जाता था. उसके बाद उन मिलावटी शराब की बिक्री की जाती थी. इसकी शिकायत के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. आरोपी की खोजबीन पुलिस लगातार कर रही थी. वहीं हाल ही में पूरे मामले का सरगना और सुपरवाइजर अंबिका गुप्ता की रायपुर में होने का लोकेशन प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस तत्काल रवाना हुई और लोकेशन के मुताबिक आरोपी तक पहुंची. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली थाना लाया गया और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. बता दें कि इसी मामले पर पहले चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. चारों ने मिलावट की घटना को अंजाम देने में मुख्य आरोपी का सहयोग किया था. पुलिस जांच में उन पर भी कार्रवाई की गई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com