टीम इंडिया का अगला मैच कब, किससे और कितने बजे? कहां देख पाएंगे लाइव, नोट कर लें डिटेल्स

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने सभी वनडे मैच अपने नाम किए थे. कई फैंस को यह नहीं पता कि भारत को

Feb 13, 2025 - 10:06
Feb 13, 2025 - 10:06
 0
टीम इंडिया का अगला मैच कब, किससे और कितने बजे? कहां देख पाएंगे लाइव, नोट कर लें डिटेल्स
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने सभी वनडे मैच अपने नाम किए थे. कई फैंस को यह नहीं पता कि भारत को अपना अगला मैच कब और कहां खेलना है. अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं भारत अपना अगला मैच कब और कहां खेलेगा.
भारत को अपना अगला मैच चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. जो दुबई में खेला जाएगा. अगर इस मैच को आप लाइव देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल चैनल पर जाना होगा.अगर आप ओटीटी के जरिए सभी मैच देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड- नजमुल हुसैन शन्टो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com