राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्‍या लाया जाएगा पार्थिव शरीर

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. उन्‍हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. पीजीआई स

Feb 12, 2025 - 00:14
Feb 12, 2025 - 00:14
 0
राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्‍या लाया जाएगा पार्थिव शरीर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. उन्‍हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. पीजीआई से थोड़ी देर में अयोध्या के लिए उनका पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा. 7 बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली. राम मंदिर ट्रस्‍ट की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है. यह ट्रस्‍ट के लिए और अयोध्‍या वासियों के लिए भी गहरा धक्‍का है.
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलला के सेवा में तैनात थे. राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक जताया है. उनके निधन से रामनगरी के मठ मंदिरों में भी शोक की लहर है. बीते दिनों ब्रेन हेमरेज होने के बाद पीजीआई में उन्‍हें भर्ती कराया गया था. 2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था. अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, वह डायबिटीज और हाई ब्‍लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से भी घिरे हुए थे
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com