अंतरिक्ष में आज फिर बुलंद होगा ISRO का सितारा, दुनिया करेगी सलाम,क्यों अहम स्पेडेक्स मिशन

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक बड़ा और बेहद महत्वाकांक्षी कदम उठाने जा रहा है. इसरो के स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की

Dec 29, 2024 - 22:47
Dec 29, 2024 - 22:47
 0
अंतरिक्ष में आज फिर बुलंद होगा ISRO का सितारा, दुनिया करेगी सलाम,क्यों अहम स्पेडेक्स मिशन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक बड़ा और बेहद महत्वाकांक्षी कदम उठाने जा रहा है. इसरो के स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की उलटी गिनती रविवार रात से शुरू हो गई. यह मिशन भारत को चीन, रूस और अमेरिका जैसे देशों की सूची में शामिल कर देगा, जिन्होंने इन-स्पेस डॉकिंग तकनीक में महारत हासिल की है.
इसरो ने घोषणा की है कि PSLV-C60 रॉकेट का प्रक्षेपण 30 दिसंबर को रात 9:58 बजे श्रीहरिकोटा स्थित पहले लॉन्च पैड से किया जाएगा. यह मिशन स्पेडेक्स (SpaDeX) को प्राथमिक पेलोड के रूप में ले जाएगा, जिसमें दो अंतरिक्ष यान (स्पेसक्राफ्ट A और स्पेसक्राफ्ट B) शामिल हैं. इनके साथ 24 अन्य माध्यमिक पेलोड भी भेजे जाएंगे. भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का भविष्य स्पेस डॉकिंग तकनीक भारत के अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को नई ऊंचाई तक ले जाएगी. यह तकनीक चंद्रमा पर मानव मिशन, वहां से नमूने वापस लाने, और भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन- ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ के निर्माण और संचालन के लिए बेहद जरूरी है. इस तकनीक का उपयोग उन मिशनों में भी किया जाएगा, जहां एक से अधिक रॉकेट लॉन्च करके सामान्य उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com