हो गया फाइनल, भारत की टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने लगाई मुहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर तनातनी आखिरकार खत्म हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफ

Dec 19, 2024 - 08:47
Dec 19, 2024 - 08:47
 0
हो गया फाइनल, भारत की टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने लगाई मुहर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर तनातनी आखिरकार खत्म हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच मेजबान पाकिस्तान की बजाय किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा. पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी. पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मैच तटस्थ स्थलों पर खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट है, जो 2017 के बाद पहली बार खेला जाना है. साल 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती है. यह इत्तफाक ही है कि गत चैंपियन को ही टूर्नामेंट की मेजबानी भी मिली है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर चल रहे विवाद पर कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. अब 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे. इस दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसी तरह पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी.’ यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा महिला विश्व कप और पुरुष टी20 विश्व कप में लागू होगी. महिला विश्व कप अगले साल भारत में होना है. इसके बाद 2027 में पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे. भारत ने अपनी टीम को सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. भारत ने 2023 के एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर मैच कराने की मांग की थी. एशिया कप 2023 में भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे, जबकि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com