दमिश्क में विद्रोहियों का कब्जा, सीरिया छोड़ भागे असद, सड़कों पर तोप से जश्न

सीरियाई में विद्रोहियों ने देश में सरकार के खिलाफ बीते कुछ सालों में अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अल-असद को बड़ा झ

Dec 7, 2024 - 22:42
Dec 7, 2024 - 22:42
 0
दमिश्क में विद्रोहियों का कब्जा, सीरिया छोड़ भागे असद, सड़कों पर तोप से जश्न
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
सीरियाई में विद्रोहियों ने देश में सरकार के खिलाफ बीते कुछ सालों में अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अल-असद को बड़ा झटका देते हुए राजधानी दमिश्क में कब्जा कर लिया है. साथ ही विद्रोहियों ने सरकारी टीवी नेटवर्क पर कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स न्यूज एजेंसी रिपोर्ट कर रही है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले शनिवार को सरकार ने उन रिपोर्टों का खंडन किया था कि अल-असद दमिश्क से भाग गए हैं. राज्य समाचार एजेंसी ने कहा कि वह दमिश्क में ही हैं और राजधानी से अपना काम कर रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रपति का सटीक ठिकाना अज्ञात है और कथित तौर पर उन्हें कई दिनों से नहीं देखा गया है. बांग्लादेश में हिंसा जारी वहीं बांग्लादेश में असपसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. शनिवार की सुबह ढाका में इस्कॉन मंदिर में कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग लगाये जाने से एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई और पर्दे जल गए. ग्लादेश में एक बार फिर इस्कॉन मंंदिर और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को खूनी धमकी देने का विडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बांग्लादेशी कट्टरपंथी ने सभा की और इस दौरान इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग की.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com