बेटी ने की लव मैरिज तो भड़के घर वाले, थाने में जमकर मचाया बवाल, फोड़ दिया ससुर का सिर

छत्तीसगढ़ के भिलाई में लव मैरिज को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बेटी की लव मैरिज पर उसके घरवाले इतने भड़क गए कि उन्होंने पुलिस थाने में ही बवाल काटा. उन्होंन

Nov 20, 2024 - 00:43
Nov 20, 2024 - 00:43
 0
बेटी ने की लव मैरिज तो भड़के घर वाले, थाने में जमकर मचाया बवाल, फोड़ दिया ससुर का सिर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ के भिलाई में लव मैरिज को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बेटी की लव मैरिज पर उसके घरवाले इतने भड़क गए कि उन्होंने पुलिस थाने में ही बवाल काटा. उन्होंने बेटी के ससुर का सिर भी फोड़ दिया. इस बीच थाने में पहुंची महिला वकील के साथ भी बद्तमीजी की गई. महिला वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की के घरवालों को शह दी. पुलिस ने उनका कॉलर भी पकड़ा. यह हंगामा थाने में बड़ी देर तक चलता रहा. पुलिस ने बाद में जैसे-तैसे मामला शांत कराया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. गौरतलब है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने 6 नवंबर को रायपुर के रहने वाले आशुतोष देशपांडेय से लव मैरिज कर ली. बताया जा रहा है कि शैवी जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उसी स्कूल में आशुतोष ड्राइवर है. दरअसल, शैवी ताम्रकार ने जब घर छोड़ा तो उसके परिजनों ने भिलाई थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस लड़की की तलाश कर ही रही थी कि युवती और युवक नेवई थाने पहुंचे. उन्होंने वहां दोनों के बालिग होने का दावा किया. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मर्जी से रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है. थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के बयान लिए और उन्हें जाने दिया. लड़की ने लगाया ये आरोप दूसरी ओर, चूंकि लड़की के पिता ने भी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में की थी, इसलिए शैवी और आशुतोष को बयानों के लिए महिला थाने बुलाया गया. यहां लड़की अपने पति, ससुर और रायपुर की दो महिला वकीलों के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची. इसी दौरान महिला थाने में लड़की के माता-पिता, मामा और अन्य लोगों की उनसे बहस होने लगी. यह बहस मारपीट में बदल गई. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. मारपीट के बीच नवविवाहिता शैवी ने कहा कि वह ससुर और पति के साथ बयान दर्ज करा ही रही थी. इसी दौरान उसके मामा, पापा और मां ने उसका गला पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. उन लोगों ने उसके ससुर को भी पीटा. इससे उनका सिर फट गया. महिला वकील ने भी आरोप लगाया कि लड़की पक्ष को पुलिस शह दे रही है. उनका भी कॉलर पकड़ा गया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com