कबीरधाम में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 15 लोगों से 1 करोड़ 38 लाख की ठगी

<p><strong>कवर्धा</strong></p> <p>छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

Nov 11, 2024 - 10:35
Nov 11, 2024 - 10:35
 0
कबीरधाम में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 15 लोगों से 1 करोड़ 38 लाख की ठगी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

कवर्धा

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने मिलकर नारायण प्लाजा के 2nd फ्लोर में निवेश किंग के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर अब तक 15 लोगों ठगी का शिकार बनाया है. ठगी की शिकायत मिलते ही पुलिस 1 महिला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ धोखेधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले जांच में जुट गई है.

ASP पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि ठगी का मामला तब सामने आया जब कवर्धा के वार्ड क्रमांक 21 निवासी शिव सोनी ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने शिकायत में लिखा कि कवर्धा और बिलासपुर निवासी धर्मेश धुर्वे यतीन्द्र धुर्वे, नारायण धुर्वे और हर्षिता से उसकी वर्ष 2022 में मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि वे मिलकर बताया एक कंपनी (Dypdhurwebrother PVT.LTD.) चलाते हैं, जिसमें लोगो से रकम निवेश कराया जाता है और निवेशक को मूल की राशि का प्रतिमाह 10% मासिक लाभ और 12 माह बाद मूल रकम वापसी की गारंटी होती है.
इस माध्यम से आरोपी ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

उनके झांसे में आकर प्रार्थी ने चेक, ऑनलाइन और नगद के माध्यम से कंपनी के खाते में कुल 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद फरवरी 2024 से वादे के मुताबिक जब प्रार्थी ने 10% मासिक लाभ की राशि मांगी, तो वे टालमटोल करने लगे. इसके बाद जब शिव सोनी (प्रार्थी) ने अपनी मूल राशि की मांग किये, तो आरोपी धर्मेश धुर्वे ने रकम लौटाने से इंकार करते हुए कहा कि उसने शिव सोनी के पैसों को ट्रेड नहीं किया, बल्कि रोटेट किया. इसके साथ ही आरोपी धर्मेश ने प्रार्थी को झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दे कर वापिस भेज दिया. इस पूरे घटना क्रम के बाद शिव सोनी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल सूचना पर चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

 

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com