राघव चड्ढा के स्पेशल दिन पर परिणीति चोपड़ा ने लिखा दिल छूने वाला लव नोट

<p style="text-align:justify">अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझ

Nov 11, 2024 - 10:28
Nov 11, 2024 - 10:28
 0
राघव चड्ढा के स्पेशल दिन पर परिणीति चोपड़ा ने लिखा दिल छूने वाला लव नोट
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने राघव के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर करने के साथ लव नोट लिखा है। इस वीडियो के जरिए परी ने बताया है कि उनका और राघव का स्वभाव एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत है। साथ ही अभनेत्री ने अपने पति से एक वादा भी किया है।

परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी और राघव की खूबसूरत तस्वीरें हैं। वीडियो के साथ जो वॉइस ओवर वह आरजे सिमरन ने किया है। वीडियो में राघव चड्ढा और परी की निजी और प्रोफेशनल की झलक नजर आ रही है। राघव कहीं चुनावी रैली और कामकाज में व्यस्त हैं तो कहीं परिणीति के साथ क्वालिटी समय बिताते नजर आए हैं। 

परिणीति ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें कुछ इस तरह की लाइनें साझा की हैं, 'वो जितना शांत मैं उतनी तूफान। वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान। वो वड्डा स्याना, मैं थोड़ी सी नादान...'। इस तरह परिणीति ने साफ कर दिया है कि उनका और राघव का मिजाज बिल्कुल एक-दूसरे से विपरीत है, लेकिन दोनों के बीच गजब की समझ है। परिणीति ने फिल्मी स्टाइल में पति को जन्मदिन की बधाई दी है।

गंगा आरती में शामिल हुए राघव-परी
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा अपनी पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ रविवार की देर शाम काशी पहुंचे। दोनों ने दशाश्वमेध घाट पर विश्व विख्यात गंगा आरती देखी। उनके साथ विद्यामठ के बटुक भी मौजूद रहे। उन्हें देखकर लोग सेल्फी और वीडियो बनाते नजर आए।
 

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com