22 सितंबर से छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेजों का नया सत्र शुरू.

छत्तीसगढ़ के सरकारी व निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 22 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद भी सैकड़ों MBBS और BDS सीटें खाली हैं। जानें सीटों और एडमिशन की पूरी जानकारी।

Sep 18, 2025 - 14:41
Sep 18, 2025 - 16:05
 0
22 सितंबर से छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेजों का नया सत्र शुरू.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के सभी सरकारी व निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 22 सितंबर से नया सत्र शुरू होने जा रहा है। हालांकि, कई कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कोर्स की सैकड़ों सीटें अब भी खाली हैं।

अब तक सिर्फ पहले राउंड की काउंसलिंग हुई है, जिससे सरकारी कॉलेजों में करीब 90% सीटें भर चुकी हैं, लेकिन निजी कॉलेजों में केवल 20% छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। सरकारी डेंटल कॉलेजों में 35% और निजी डेंटल कॉलेजों में सिर्फ 25% सीटें ही भरी गई हैं। इसलिए कई क्लासें आधे अधूरे बैच के साथ शुरू होंगी।

प्रदेश में हाल ही में तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में 200 नई MBBS सीटें बढ़ाई गई हैं। इसके बाद 13 सितंबर से सेकंड राउंड काउंसलिंग शुरू की गई थी, जो हाल ही में खत्म हुई। इसके बावजूद अभी भी 542 MBBS और 396 BDS सीटें खाली हैं।

एनएमसी (NMC) और डीसीआई (DCI) के निर्देशों के अनुसार, तय तिथि पर सत्र शुरू करना अनिवार्य है, भले ही सीटें पूरी न भर पाई हों। बाद में एडमिशन लेने वाले छात्रों को अतिरिक्त कक्षाएं नहीं मिलतीं, उन्हें बाकी छात्रों के साथ ही तालमेल बैठाना होता है।

छत्तीसगढ़ में कुल 14 मेडिकल कॉलेज और 7 डेंटल कॉलेज हैं। इनमें अधिकांश सीटें राज्य कोटे (82%) से भरी जाती हैं। निजी कॉलेजों में सीटें स्टेट, मैनेजमेंट और NRI कोटे में बटी होती हैं। 15% ऑल इंडिया कोटा की सीटें दिल्ली से भरी जाती हैं।