राजनांदगांव में एक ही रात चार चोरियां, लाखों की नकदी और बाइक चोरी – पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Sep 20, 2025 - 16:02
 0

राजनांदगांव। शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उस समय सवाल उठ खड़े हुए जब बीती रात चोरों ने एक के बाद एक चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इन वारदातों में कुल मिलाकर करीब 8 लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और कीमती घरेलू सामान चुरा लिया गया। चारों घटनाएं कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हैं। लगातार एक ही रात में इतनी बड़ी चोरियों ने आम नागरिकों में भय और पुलिस व्यवस्था को लेकर आक्रोश पैदा कर दिया है।

सबसे बड़ी वारदात: गणेश मेडिकल स्टोर में सेंधमारी

चोरों ने सबसे बड़ी चोरी मानव मंदिर चौक स्थित गणेश मेडिकल स्टोर में की, जहां से लगभग 7 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए।
जानकारी के अनुसार, चोर पास में खड़े एक पेड़ के सहारे मेडिकल स्टोर की छत पर चढ़े और फिर सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतरकर गल्ले का ताला तोड़ा। नकदी समेटकर वे मौके से फरार हो गए। यह इलाका रात के समय भी हलचल भरा रहता है, ऐसे में इतनी बड़ी वारदात होना पुलिस की गश्त पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

नरेशप क्षेत्र और डायमंड सिटी भी चोरों के निशाने पर

इसके अलावा, नरेशप क्षेत्र में भी चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर वहां से कीमती सामान चुरा लिया।
इसी रात, डायमंड सिटी में दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया गया। एक मकान से नकदी और घरेलू सामान की चोरी हुई, वहीं दूसरे मकान के सामने खड़ी एक बाइक भी चोरी कर ली गई। यह सभी घटनाएं कुछ घंटों के अंतराल में हुईं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि सभी वारदातों के पीछे एक ही गिरोह हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच की स्थिति

इस मामले पर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि सभी घटनास्थलों से CCTV फुटेज जब्त किए गए हैं और पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच में जुटी है। संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

नागरिकों में भय और आक्रोश, गश्त बढ़ाने की मांग

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से राजनांदगांव के नागरिकों में भय और असुरक्षा की भावना फैलती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रिकालीन पुलिस गश्त कमजोर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि गश्त को और सख्त किया जाए और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com