त्योहारी सीजन से पहले गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट, नए GST स्लैब का ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ.

22 सितंबर से लागू हो रहे नए GST स्लैब से पहले ही ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भारी छूट की शुरुआत हो चुकी है। कारों की कीमतों में 30 लाख तक की कटौती और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 20 हजार तक की छूट दी जा रही है। जानिए कैसे मिलेगा इस ऑफर का लाभ।

Sep 18, 2025 - 13:24
 0
त्योहारी सीजन से पहले गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट, नए GST स्लैब का ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

त्योहारी खरीदारी को देखते हुए ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए GST स्लैब का फायदा कंपनियों ने पहले ही देना शुरू कर दिया है। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भारी छूट देखने को मिल रही है, जिससे बाजार में खरीदारी का उत्साह बढ़ गया है।

गाड़ियों पर 30 हजार से लेकर 30 लाख तक की कटौती

GST स्लैब में बदलाव के बाद कार निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। दोपहिया से लेकर लग्जरी कारों तक में 30 हजार से लेकर 30 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। साथ ही डीलरशिप स्तर पर 10% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और गिफ्ट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 1000 से 20 हजार तक की छूट

GST दर को 28% से घटाकर 18% करने का फायदा इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भी दिखाई दे रहा है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स पर 1000 से लेकर 20,000 रुपए तक की सीधी छूट मिल रही है। साथ ही ग्राहक तत्काल फाइनेंस की सुविधा और गिफ्ट ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं।

एडवांस बुकिंग और त्वरित डिलिवरी की सुविधा

त्योहारों के दौरान डिमांड ज्यादा होने की संभावना को देखते हुए कंपनियों और डीलर्स ने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। खरीदी पर तुरंत डिलिवरी और बेस्ट फाइनेंस स्कीम्स की सुविधा भी दी जा रही है।

कुछ उत्पादों पर GST बदलाव तत्काल नहीं

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन और GST एक्सपर्ट चेतन तारवानी के मुताबिक, पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू जैसे कुछ उत्पादों पर GST की नई दरें फिलहाल लागू नहीं होंगी। इन पर 40% की दर अलग से अधिसूचना के बाद ही प्रभावी होगी।

बाजार में रौनक, सरकार को भी मिलेगा लाभ

GST स्लैब कटौती का सीधा असर बाजार में देखा जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट से लेकर कार शोरूम तक खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। इससे ना सिर्फ ग्राहकों को राहत मिलेगी, बल्कि केंद्र और राज्य सरकारों को भी टैक्स के रूप में अधिक राजस्व प्राप्त होगा।