जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ

Jul 29, 2025 - 18:28
 0
जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रायपुर से 200 बजरंगी रवाना 

- शौर्य, आस्था और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हुआ रेलवे स्टेशन, ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ

रायपुर @ विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुढ़ा अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रांत से आज दोपहर 1 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 200 बजरंग दल कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित बुढ़ा अमरनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए।
यह यात्रा विहिप के राष्ट्रीय आह्वान पर जुलाई से 15 अगस्त तक देशभर में अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाती है। छत्तीसगढ़ प्रांत की यह टोली बजरंग दल के प्रदेश संयोजक ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में रवाना हुई। प्रस्थान के पूर्व रेलवे स्टेशन पर भगवा ध्वज के साथ आस्था और वीरता का प्रदर्शन करते हुए ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
 ऋषि मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा भारत की अंतिम सीमा पर स्थित कठिन और दुर्गम रास्तों से होकर गुजरती है, जहाँ आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। इसके बावजूद बजरंगी हर वर्ष पूरी आस्था, साहस और संकल्प के साथ इस यात्रा को पूरा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस एक माह की यात्रा में देशभर से लगभग 2 लाख बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल होते हैं। यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्र सुरक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण का संकल्प भी है। इस अवसर पर विहिप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल जी, बजरंग दल के सह संयोजक शुभम नाग, प्रदेश अधिकारी अखिलेश भारती, यशपाल साहू, प्रिंस जैन, राकेश तिवारी, व जिला संयोजकगण की प्रमुख भूमिका रही।

रायपुर महानगर से रवि वधवानी, योगेश शैनी, रमन नायडू, बाबू अन्ना, रुपेश रंग डाले, अभिषेक चौहान, अविनाश कुर्रे, उपेंद्र वर्मा, योगेश देवांगन सहित अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह यात्रा आस्था, राष्ट्रभक्ति और संगठन के अनुशासन का जीवंत उदाहरण बनी, जो आने वाले युवाओं को भी प्रेरणा देती है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com