गुरुग्राम में रियल एस्टेट की बूम, MMR पिछड़ा
जून 2025 में बिक्री में 68% की जोरदार बढ़त
UBS की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के आठ प्रमुख टियर‑1 शहरों में जून 2025 में आवासीय संपत्ति बिक्री सालाना आधार पर 2% बढ़ी। इसमें सबसे बड़ा योगदान गुरुग्राम का रहा, जहां बिक्री 68% उछली और कीमतों में 40% तक की वृद्धि दर्ज हुई। वहीं, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में बिक्री 29% गिरी।
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे और प्रीमियम हाउसिंग डिमांड ने इस रिकवरी को गति दी। 2020 से 2024 के बीच यहां प्रॉपर्टी कीमतें ₹9,434 से बढ़कर ₹18,668 प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गईं। सेक्टर 84, 85, 78, 113 और 37D जैसे इलाकों में लॉन्च और बिक्री दोनों ही मजबूत रहीं।
डेवलपर्स का कहना है कि बेहतर कनेक्टिविटी, सुव्यवस्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर और लग्जरी हाउसिंग की बढ़ती डिमांड ने गुरुग्राम को NCR का प्रीमियम हब बना दिया है। UBS रिपोर्ट दिखाती है कि यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है।

