कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम हमारा गर्व है : मुख्यमंत्री साय
- सतनामी समाज के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएँ
- रायपुर में समाज भवन के लिए 1 करोड़ और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि की सौगात
रायपुर @ मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में रविवार को सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने समाज को विकास की दिशा में नई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है। गिरौदपुरी धाम में कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम समाज का गौरव है, जिसे डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में बनवाया गया। इससे सतनामी समाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य रखा है, जो बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद से पूरा होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में सतनामी समाज के बहुद्देशीय भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके साथ ही गिरौदपुरी के मड़वा महल के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 50 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, सरकार की ओर से इन्हें 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब उसके नेता ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करें। उन्होंने समाज को एकजुट होकर प्रगति की दिशा में बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने गिरौदपुरी धाम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एलएल कोसले के नेतृत्व में भव्य धर्मशाला निर्माण की पहल के लिए बधाई भी दी।

