कमल विहार बना ड्रग्स हब! , पाकिस्तान से रायपुर तक नेटवर्क
एक करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन के साथ 9 गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में पुलिस ने एक बड़े हेरोइन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर सनसनी फैला दी है। इस सिंडिकेट का जाल पाकिस्तान से लेकर पंजाब और छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ था। पुलिस ने 3 अगस्त को कमल विहार सेक्टर-4 में दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड लवजीत सिंह उर्फ बंटी है, जो पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। यह ड्रग्स पाकिस्तान से मंगवाकर पंजाब और फिर रायपुर भेजता था। रायपुर में इसका संचालन सुवित श्रीवास्तव कर रहा था, जिसने कमल विहार के एक मकान को गुप्त अड्डा बना रखा था।
नेट कॉलिंग और वीडियो कॉल से होता था नशे का कारोबार
आरोपी अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से नेट कॉलिंग करते थे और वीडियो कॉल व लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहक को हेरोइन की डिलीवरी दी जाती थी। पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते (म्यूल अकाउंट्स) का उपयोग किया जाता था, जिनसे करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ।
पुलिस की स्पेशल टीम ने दी दबिश
आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हेरोइन, एक क्रेटा कार, तौल मशीन, सिल्वर पेपर, मोबाइल फोन, एटीएम और चेक बुक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में रायपुर, पंजाब, महाराष्ट्र और महासमुंद के निवासी शामिल हैं।
स्थानीय सहयोगियों सहित 9 आरोपियों पर मामला दर्ज
मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस ने उनके सहयोगी भी पकड़े हैं, जिनमें रायपुर, महाराष्ट्र और महासमुंद के रहने वाले लोग शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। लवजीत सिंह उर्फ बंटी (गुरदासपुर, पंजाब), सुवित श्रीवास्तव, अश्वन चंद्रवंशी, लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे , मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू
एसएसपी की सख्त चेतावनी
एसएसपी सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ जी-तोड़ अभियान चला रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आईजी ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

