आबकारी घोटाले में चैतन्य बघेल पर ईओडब्ल्यू और ईडी की बड़ी कार्रवाई    

Sep 15, 2025 - 13:12
 0
आबकारी घोटाले में चैतन्य बघेल पर ईओडब्ल्यू और ईडी की बड़ी कार्रवाई    
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 15 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा  की टीम आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करेगी। गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू चैतन्य को पुलिस रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट पेश करेगी। टीम की योजना है कि रिमांड के दौरान आबकारी घोटाले समेत अन्य FIR से जुड़े मामलों में भी उनसे पूछताछ की जाए।
इसी बीच, आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) भी चैतन्य बघेल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि ईडी  चैतन्य को कोर्ट में पेश कर सकती है। वर्तमान में चैतन्य बघेल रायपुर जेल में न्यायिक रिमांड पर बंद हैं। गौरतलब है कि ईडी  ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। उधर, मामले की सुनवाई आज बिलासपुर हाईकोर्ट में भी होनी है। चैतन्य बघेल की ओर से हिरासत को चुनौती दी गई है, जिस पर ED को अपना जवाब दाखिल करना है। यानी आज का दिन चैतन्य बघेल और आबकारी घोटाले की जांच को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि ईओडब्ल्यू और ईडी  दोनों एजेंसियों की बड़ी कानूनी कार्रवाई एक साथ होने जा रही है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com