आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का हजारों लोगों ने लिया लाभ

Sep 11, 2025 - 15:00
 0
आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का हजारों लोगों ने लिया लाभ
आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का हजारों लोगों ने लिया लाभ
आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का हजारों लोगों ने लिया लाभ
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अधिकारियों ने शिविरों का किया अवलोकन , लोगों से की बात 

कोरिया, 11 सितंबर,  कोरिया जिले में जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों लोगों ने भाग लिया और अपनी आधार कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान करवाया। शिविर में यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आधार से संबंधित बायोमेट्रिक मिसमैचिंग और मल्टीपल रीजेक्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा, आधार कार्ड बनवाने में आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े ने शिविर का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। शिविर में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई। आधार कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान और नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर में 615 लोगों का पंजीयन किया गया और लगभग 370 लोगों का आधार कार्ड अपग्रेड किया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसे शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि नागरिकों को आधार से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं आसानी से मिल सकें।

शिविर के मुख्य आकर्षण:

शिविर में आधार से संबंधित बायोमेट्रिक मिसमैचिंग और मल्टीपल रीजेक्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। , शिविर में लगभग 370 लोगों का आधार कार्ड अपग्रेड किया गया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com