असम राइफल्स के जवानों पर हमला, छत्तीसगढ़ का लाल शहीद
रायपुर,मणिपुर, 20 सितंबर, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबाल लेइकाई में 19 सितंबर की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया। हमला तब हुआ जब उनका टाटा 407 वाहन इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर आ रहा था। इस हमले में दो असम राइफल्स के जवान शहीद हुए जिसमें छत्तीसगढ़ के 29 वर्षीय राइफलमैन जीडी कशव और नेपाल के 58 वर्षीय नायब सूबेदार श्याम गुरुङ शामिल है।
बताया जा रहा है हमले में इसके अलावा पांच अन्य जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रिम्स, इम्फाल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। मणिपुर पुलिस ने इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा की है। घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और आसपास के क्षेत्रों में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके ।

