जनपद सदस्य नायडू पर हमले के बाद बागनदी TI हटाए गए, जबकि गर्रापार में 4 लाख की लूट की रकम में हेराफेरी के आरोप पर गैन्दाटोला थाने के SI को सिर्फ़ लाइन अटैच किया गया

Sep 11, 2025 - 16:42
Sep 11, 2025 - 16:45
 0
जनपद सदस्य नायडू पर हमले के बाद बागनदी TI हटाए गए, जबकि गर्रापार में 4 लाख की लूट की रकम में हेराफेरी के आरोप पर गैन्दाटोला थाने के SI को सिर्फ़ लाइन अटैच किया गया
जनपद सदस्य नायडू पर हमले के बाद बागनदी TI हटाए गए, जबकि गर्रापार में 4 लाख की लूट की रकम में हेराफेरी के आरोप पर गैन्दाटोला थाने के SI को सिर्फ़ लाइन अटैच किया गया
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छुरिया- विगत दीनो बागनदी थाना क्षेत्र में भाजपा समर्थक जनपद सदस्य सभापति व सरपंच पर प्राणघातक हमला किए जाने कि बात सामने आया था। मामले पर जब उच्चअधिकारीयो द्वारा तुरंत कार्यवाही नही करने से आसपास के क्षेत्रों में के ग्रामीणो द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरने का नौबत आया तब पुलिस के आला अधिकारी एक्शन मुड मे आए। क्षेत्र मे जनपद सदस्य पर हमले के कुछ दिन बाद ही भाजपा के जनप्रतिनिधियो पर गैन्दाटोला से घुपसाल मार्ग पर असामाजिक तत्वों व्दारा बीच सड़क पर बिजली खम्बा रखकर किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने का खबर सामने आया था इस मामले पर पुलिस का कहना बच्चे खम्बे को सड़क पर रखकर शरारत किए है वही एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल उक्त खम्बे से एक्सीडेंट होने का दावा किया जा रहा है अब सवाल ये उठता है बात किसका सच माने अगर खम्बे से मोटर सायकल युवक का टक्कर हुआ तो पुलिस मे एक्सीडेंट के मामले पर सूचना क्यो नही कुल मिलाकर क्षेत्र मे इस तरह का घटना क़ानून व्यवस्था का पोल खोलकर रख दीया है।

प्रदेश के गृहमंत्री व सासद से भाजपा नेताओ के शिकायत के बाद बागनदी TI का स्थानतरण व गैन्दाटोला SI लाईन अटैच

जानकारी के अनुसार हाल ही मे प्रदेश के गृहमंत्री, विजय शर्मा सांसद के समक्ष खुज्जी विधानसभा के भाजपा नेताओं द्वारा बागनदी थाना प्रभारी मिश्रा व गैन्दाटोला एस आई खुटे के खिलाफ शिकायत किया गया मंत्री द्वारा मामले पर तुरंत एक्शन लिया गया तब बागनदी टी आई मिश्रा व गैन्दाटोला एस आई खुटे को लाईन अटैच किया गया वही क्षेत्र मे आम लोगों के बीच चर्चा है। बीते दीनो गैन्दाटोला थाना केअन्तर्गत ग्राम गर्रापार निवासी एक धान कोचिया से 4 लाख का लूट हुआ था मामले पर गैन्दाटोला मे शिकायत दर्ज किया गया सूत्रो से जानकारी है क्राईम ब्राच व एस आई खुटे को जांच अधिकारी बनाया गया था खबर के मुताबिक सयुक्त टीम ने लूट की राशि जब्त कर गैन्दाटोला थाना लाया जहा राशि गिनती के दौरान लगभग 2 लाख राशि एस आई खुटे ने कम होना बताया उस पर गर्रापार के ग्रामीण व धान कोचिया ने क्राईम ब्राच व एस आई पर गभ्भीरआरोप लगाते हुए एस पी राजनादगांव को शिकायत किया था उक्त मामले पर संम्बधित एस आई पर बड़ी कार्यवाही के बजाए सिर्फ़ लाईन अटैच करना अनेक सवालो को खड़ा करता है।

अवैध शराब बिक्र के शिकायत के बाद शराब माफियाओ ने भाजपा नेता पर किया प्राणघातक हमला?
जानकारी अनुसार आपको बता दें 4 सितंबर दिन गुरुवार को छुरिया जनपद पंचायत सभापति पल्ली स्वामी नायडू व ग्राम सरपंच ने घटित घटना से पुर्व थाना बागनदी क्षेत्र में चल रहे सट्टा, अवैध शराब बिक्री के कारोबार को लेकर थाना प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई थी , मगर अवैध कारोबार पर थाना प्रभारी अंकुश लगाने में असफल नजर आए उसके बाद ग्रामीणों के साथ सभापति व सरपंच ने जिला मुख्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी को हटाये जाने व अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के बाद थाना प्रभारी हटाए गए 

काग्रेंस जिला महामंत्री  नेता चुम्मन साहू गृहमंत्री व सांसद के समक्ष स्थानीय सत्ता दल के नेताओ के शिकायत के बाद गर्रापार धान कोचिया से 4 लाख लूट पुलिस द्वारा जब्त राशि थाने मे लाने के बाद लगभग 2 लाख राशि कम होने के मामले पर एस आई को सिर्फ़ लाईन अटैच एंव बागनदी थाना प्रभारी पर अनेक गभ्भीर शिकायत के बाद उनका स्थानतरण बड़े बड़े मामले पर सिर्फ़ नाम मात्र खानापूर्ती कार्यवाही चिन्ता का विषय है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com