एनएचएम कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने दिया नोटिस
आज लौट आएं कर्मी, नहीं तो जाएगी नौकरी
रायपुर, 16 सितंबर, हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों को चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने उनसे कहा है कि वे मंगलवार तक काम पर लौट आएं। इसके बाद भी काम पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों को एक महीने की नोटिस देकर नौकरी से निकाला जाएगा।
विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को इस तिथि से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं। इसके कारण प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं। कर्मचारी सरकार को खून से चिट्ठी भी लिख चुके हैं। हड़ताल के दौरान राज्य शासन ने कर्मचारियों की 10 में से पांच मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे इस बात पर अड़े हुए हैं कि सभी 10 मांगें पूरी की जाएं, तभी काम पर लौटेंगे।

