RBI का ऐलान... Repo Rate में नो-चेंज
नई दिल्ली।
रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के रिजल्ट (RBI MPC Results) आ गए हैं और गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Mahlotra) ने इनकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव (No Change In Repo Rate) नहीं किया गया है यानी ब्याज दरों को यथावत रखा गया है.
बीती लगातार तीन बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाने का ऐलान किया था और फिलहाल ये 5.50% पर आ चुका है. इससे साफ है कि आपके लोन की ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और ये न तो कम होगी और न ही आपका बोझ बढ़ेगा.

