महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, आज साथ दिखेंगे महायुती के 'त्रिदेव'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को नतीजे

Oct 16, 2024 - 00:07
Oct 16, 2024 - 00:07
 0
महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, आज साथ दिखेंगे महायुती के 'त्रिदेव'
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीख सामने आते ही महाराष्ट्र में अब सियासी हलचल तेज हो गई है. सबको इंतजार है कि इस बार कौन-कहां से अपनी किस्मत आजमाएगा. महायुती और महाविकास अघाड़ी दोनों ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है. अब किसी भी वक्त दोनों खेमों से सीट शेयरिंग वाले फॉर्मूले की लिस्ट जारी हो सकती है. सीटों को लेकर महायुती में सहमति बन गई है. उधर, महाविकास अघाड़ी में केवल कांग्रेस की सीटों पर बात अटकी है. इस बीच आज यानी बुधवार को महायुती की सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद रहेंगे. चुनाव की घोषणा के बाद महायुती की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com