भाजपा नेताओं के आपसी लड़ाई का खामियाजा भुगत रही जनता
लापरवाह पुलिस, बदहाल कानून व्यवस्था, नशे का बढ़ रहा कारोबार, बात-बात में निकल रहा चाकू और तलवार
भाजपा राज में बेखौफ अपराधी, चाकूबाजी में आए दिन जा रही जान : कमलजीत सिंह पिन्दू
कानून व्यवस्था की नाकामी ने ली तीन लोगों की जान : कमलजीत सिंह पिंटू
राजनांदगांव। लाचार कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों में खौफ नहीं है। लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। चाकूबाजी के मामले में लोगों की जान भी जा रही है। शहर के दीवानपारा, सुंदरा, बाबू टोला और नवागांव में लगातार चाकू बाजी की घटना हुई। जो लचर कानून व्यवस्था का उदाहरण है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि एसपी सिर्फ ट्रांसफर लिस्ट निकाल कर खाना पूर्ति करने में लगे हैं । चाकूबाजी के मामले, नशे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । जो यहां की कमजोरी पुलिसिंग व्यवस्था का नतीजा है। पुलिस का आरोपियों पर कोई खौफ नहीं है। पुलिस लापरवाह बनी हुई है। श्री पिंटू ने कहा कि बाबूटोला नवागांव क्षेत्र में हुई वारदात पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। पहले दिन जब चाकू बाजी हुई उसके बाद इस क्षेत्र में पुलिस सक्रिय नहीं हुई। इसके दूसरे दिन नवागांव में सुबह आरोपियों ने किशन राजपूत के घर आकर मारपीट किया, जिसकी रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से दो लोगों की जान चली गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर भी पुलिस नहीं पहुंचती है और हत्या के बाद लाठी पीटती है ।
फलफूल रहा नशे का कारोबार
कांग्रेस प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि भाजपा राज में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह शराब के दुकान खोले जा रहे हैं, तो वही नशे की गोलियों का अवैध कारोबार भी काफी फल फूल रहा है। गांजा के तस्कर सक्रिय है। अब तो चरस अफीम के मामले में भी संस्कारधानी पीछे नहीं है। शहर में नशा और अपराधियों का बढ़ना कानून व्यवस्था की नाकामी है। जिसपर पर प्रदेश की सरकार का नियंत्रण नहीं है ।
गोली कांड का आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि कहा कि डॉ रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में गोली चल जाना और हत्या का होना अब आम बात हो गया है। मोहड़ में गोली कांड का मुख्य आरोपी संजय सिंह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इसे साफ है कि सरकार का संरक्षण अपराधियों को है।
ठप पड़ा है शहर का विकास
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और भाजपा नेताओं में आपसी खॆिस्तान मचा हुआ है। नगर निगम में भी यही हाल है । उन्होंने कहा कि शहर का विकास ठप पड़ा है। लोगों के काम नहीं हो रहे हैं।

