उत्तर भारत में बाढ़ और लैंडस्लाइड का कहर
जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड- 7 शव बरामद, रामबन में बादल फटा- 3 की मौत, पंजाब के 250 गांवों में बाढ़
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के बदर गांव में शनिवार सुबह भूस्खलन हुआ। मलबे से अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत-बचाव अभियान जारी है। वहीं, रामबन जिले के राजगढ़ में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग लापता हैं।
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने भारी तबाही मचाई है। मंडी के गोहर इलाके में शुक्रवार देर रात बादल फटा, जिससे नांडी पंचायत में कई गाड़ियां बह गईं। शिमला के जतोग कैंट में भूस्खलन होने पर सेना की रिहायशी इमारतों को खाली कराना पड़ा।
पंजाब के अमृतसर, पठानकोट समेत 8 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। 250 से अधिक गांवों में 5 से 15 फीट तक पानी भरा है। यहां अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग लापता हैं।
उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में शुक्रवार को बादल फटने की घटनाएं हुईं। इन हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता हैं। बागेश्वर के कपकोट में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 774 मकान ढह चुके हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से सभी 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है।
जम्मू-कश्मीर के कटरा में भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा पिछले 5 दिन से रुकी हुई है। इससे पहले, 26 अगस्त को यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी।
महाराष्ट्र के लातूर और नांदेड़ जिलों में भी हालात गंभीर हैं, जहाँ 50 से अधिक सड़कें और पुल जलमग्न हो गए हैं।
44 ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की. मंगलवार को जम्मू में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पिछले चार दिन से रेल यातायात स्थगित है. जम्मू में कई स्थानों पर रेल लाइन के टूटने के कारण कठुआ और उधमपुर के बीच रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है और ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. इससे पहले, उत्तर रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 40 ट्रेनों को 29 अगस्त को रद्द करने की घोषणा की थी.
अमित शाह आएंगे जम्मू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू क्षेत्र में हाल में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार (31 अगस्त) को इलाके के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं. बारिश की घटनाओं में 110 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज़्यादातर तीर्थयात्री थे और 32 अन्य लापता हैं. अमित शाह का तीन महीने में जम्मू का यह दूसरा दौरा होगा.

