मोटे यात्रियों से एयरलाइंस वसूलेगी डबल किराया!
न्यूयॉर्क। अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस ने मोटे यात्रियों के लिए नया नियम लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत ऐसे यात्रियों को अब एक नहीं, बल्कि डबल सीट बुक करनी होगी। यह नियम 27 जनवरी 2026 से लागू होगा।
अब तक एयरलाइन में ऐसी व्यवस्था थी कि अगर किसी यात्री को अतिरिक्त जगह की ज़रूरत होती थी तो उसे एक्स्ट्रा सीट दी जाती थी। बाद में यदि फ्लाइट में सीटें खाली रह जाती थीं, तो उस अतिरिक्त सीट का पैसा रिफंड कर दिया जाता था। लेकिन नए नियम में यात्री को हर हाल में डबल सीट का किराया देना होगा।
एयरलाइंस ने कहा- सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए ज़रूरी
साउथवेस्ट एयरलाइंस का कहना है कि यह कदम सेफ्टी, कम्फर्ट और दूसरे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा -
“हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान पर्याप्त स्पेस और सुरक्षा मिले।”
संगठन ने जताई नाराज़गी
मोटे लोगों के अधिकारों के लिए काम करने वाली अमेरिकी संस्था 'नाफा' ने इस फैसले का विरोध किया है। संस्था की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टिमस ऑस्ट्रैंड ने कहा - “साउथवेस्ट एयरलाइंस हमारे लिए एक उम्मीद की किरण थी, क्योंकि यह अब तक एक्स्ट्रा सीट पर रिफंड देती थी। लेकिन अब वह किरण बुझ गई है। यह नियम भेदभावपूर्ण है और मोटे यात्रियों पर आर्थिक बोझ डालेगा।”
छिड़ गई बहस
एविएशन विशेषज्ञों का कहना है कि विमानन कंपनियां सीट-स्पेस और ईंधन लागत जैसे कारणों से समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रहती हैं। हालांकि, मोटे यात्रियों पर डबल टिकट का नियम भेदभाव बनाम सुरक्षा की बहस छेड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर भी लोग बंटे हुए हैं- कुछ इसे सुरक्षा और आराम के लिए ज़रूरी बता रहे हैं, तो कुछ इसे बॉडी शेमिंग और अन्याय कह रहे हैं।

